न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा में तीसरी बार चुनाव जीतकर भाजपा ने इतिहास रच दिया है. अब हरियाणा की नई सरकार के गठन का इंतजार है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार यह पंचकूला के सेक्टर-5 पंचकूला स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित होगा. इसके लिए सुबह 10 बजे का समय तय किया गया है. केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शपथ ग्रहण की तारीख की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद 17 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें: विधायक समीर मोहंती ने विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों का दौरा किया और प्रार्थना की