न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कई बार ऐसा होता है, जब आप घर पर रह कर WiFi का उपयोग कर सकते है लेकिन घर से बाहर निकलते ही उसका उपयोग नहीं कर सकते हैं. इन परेशानियों को देखते हुए Indian telecom sector में एक नई क्रांति लाने की तैयारी में BSNL ने 'सर्वत्र' नाम की नई तकनीक पेश की. इस नई सर्विस की खासियत यह है कि यूजर्स अपने घर के WiFi (FTTH) कनेक्शन का इस्तेमाल कहीं से भी कर सकेंगे, चाहे वह घर से दूर ही क्यों न हो.
BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट जे रवि ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जो अभी केरल में ट्रायल फेज़ में हैं. इस सर्विस को जल्द ही बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों तक High-Speed Internet पहुंच सकें.
कैसे काम करेगा 'सर्वत्र'?
यह सेवा BSNL की Fiber to the Home (FTTH) तकनीक पर आधारित हैं. इसके तहत, रजिस्टर करने के बाद यूजर्स अपने घर के WiFi को विभिन्न स्थानों पर इस्तेमाल कर सकते है, जहां BSNL की FTTH सेवा उपलब्ध हैं. इससे यूजर्स मोबाइल डेटा पर खर्च होने वाले पैसों की बचत आराम से कर सकेंगे.
सुरक्षा पर भी दिया गया है ध्यान
BSNL ने इस सर्विस की सुरक्षा का भी ध्यान रखा हैं. 'सर्वत्र' कनेक्शन के माध्यम से यूजर्स बिना WiFi पासवर्ड या यूजर आईडी के WiFi का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सर्विस में एक Virtual Tower की मदद से Connectivity को सुनिश्चित किया जा सकता हैं. BSNL का 'One Knock' System 24 घंटे सर्विस मॉनिटर करेगा ताकि यूजर्स को बिना किसी रुकावट के इंटरनेट सेवा मिल सकें.
क्यों जरूरी है यह प्रोजेक्ट?
भारत के ग्रामीण इलाकों तक High-Speed Internet पहुंचाने के उद्देश्य से BSNL ने यह नई तकनीक विकसित की हैं. इसके जरिए देशभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने और डिजिटल डिवाइड को कम करने की उम्मीद की जा रही हैं. BSNL अपने ग्राहकों से यह आग्रह कर रहा है कि वह इस सेवा के लिए रजिस्टर करें और इस नई तकनीक का लाभ उठाएं.