न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई के एलटी मार्ग थाना इलाके से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मामला स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का है. बात दें, स्कूल में तीन शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया और इसके अलावा उसे अश्लीलता वीडियो भी दिखाते थे. इस मामले की जानकारी पीड़ित ने अपनी मां को दी. जिसके बाद पीड़ित की मां नजदीकी पुलिस स्टेशन में इस बात की जानकारी दी. पीड़िता की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही दो आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है.
छेड़छाड़ करने के पीछे की ये है वजह
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की की मां और पिता का तलाक हो चुका है और वो दोनों अलग-अलग रहते हैं. लड़की अपनी माँ के साथ रहती है. इस बात की जानकारी उन टीचरों को थी.जिसका फायदा उठाते हुए टीचरों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और यौन शोषण किया. इस मामले में पुलिस ने गौतम, तरुण राजपुरोहित को अरेस्ट किया है, जबकि सत्यराज फरार है.
पुलिस ने ये कहा
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'उन्होंने ऐसा बार-बार किया. मां शुरू में शिकायत दर्ज करने से हिचकिचा रही थी लेकिन काउंसलर के समझाने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हमने नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. आरोपी उसे बेडरूम के अंदर ले जाते थे और अनुचित और अश्लील हरकतें करते थे.'