न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक बार फिर ऑड-इवन योजना लागू की जा सकती हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी के लिए विंटर एक्शन प्लान का ऐलान किया है, जिसके तहत 21 सूत्रीय कार्य योजना को लागू किया जाएगा. मंत्री ने कहा है कि 1 से 15 नवंबर के बीच प्रदूषण के चरम समय में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी हो रही है, जिसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई हैं.
गोपाल राय ने बताया कि 2016 से 2023 के बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण में 34.6 फीसदी की कमी आई हैं. इसमें वनरोपण और ईवी नीति जैसी दीर्घकालिक योजनाओं का योगदान रहा हैं. उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों में दिल्ली में 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए गए है, जिससे पर्यावरण को काफी लाभ मिला हैं. साथ ही दिल्ली की सड़कों पर 7545 पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें चल रही है और थर्मल पावर प्लांट भी बंद कर दिया गया हैं.
ऑड-इवन योजना और कृत्रिम बारिश
दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन योजना को केवल इमरजेंसी उपाय के रूप में लागू करने की बात कही हैं. मंत्री राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर 1 से 15 नवंबर के बीच कृत्रिम बारिश की अनुमति मांगी है ताकि दिवाली के बाद और पराली जलाने के कारण बढ़ने वाले प्रदूषण से निपटा जा सके. हालांकि, इस पर अभी तक केंद्र से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं.
प्रदूषण की रियल-टाइम निगरानी और स्पेशल टास्क फोर्स
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही 86 सदस्यों वाली एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. जिसमें पर्यावरण मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, दिल्ली नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. यह टीम राजधानी में प्रदूषण पर कड़ी नजर रखेगी और आवश्यक कदम उठाएगी.