न्यूज11 भारत
रांचीः ओडिशा के बालासोर में हुई एक साथ 3 ट्रेनों के टक्कर के बाद हुए दर्दनाक हादसे में 280 लोगों की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है. हादसे के बाद ओडिशा राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने शुक्रवार रात को अफसरों के साथ बैठक करते हुए घटनास्थल पर चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया. साथ ही हादसे में पीड़ित सभी की मदद के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए.
राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पाटनायक ने हादसे के बाद राज्यभर में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के सूचना विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है राज्यभर में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा.
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
भीषण ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से काफी व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री से बात की अश्विनी वैष्णव से हादसे पर बात की और घटनास्थल के स्थिति का जायजा लिया. पीएम ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजा देने की घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. इसके अलावे हादसे में घायलों के परिवार वालों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. यह मुआवजा राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से दिया जाएगा.
पीड़ितों के लिए मुआवजे का रेलवे ने भी किया ऐलान
इधर, ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे के पीड़ितों के लिए रेलवे ने भी मुआवजे का ऐलान किया है. रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये जबकि घायलों को 2-2 लाख का मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. वहीं मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. वहीं हादसे की जानकारी के बीच रेल मंत्री अश्विन वैष्णव बालासोर के लिए रवाना हुए हैं. इस हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. यह कार्यक्रम शनिवार यानी 3 मई को होने वाला था.