नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पत्थर से कूच कर अज्ञात अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति का नाम अनुज गोप उम्र 35 वर्ष ग्राम लोटवा निवासी था.अनुज गोप ड्राइवर का काम किया करता था कल रविवार को वह बनागुटू से बारात मे गाड़ी में ड्राइविंग के लिए गया हुआ था,जब 21 अप्रैल सोमवार को करीब 12 से 1:00 बजे के बीच वह बनागुटू से लोटवा अपने घर की तरफ अपने बुलेट बाइक से लौट रहा था.
तभी बनागुटू और लोटावा गांव के बीच अर्ध निर्मित पानी टंकी के पास अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कुछ कर अनुज गोप की निर्मम हत्या कर दी. आपको बताते चले कि अनुज गोप के दो छोटे-छोटे बच्चे है और घर में वह इकलौता कमाने वाला था.
जब ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक शव है जिसकी सूचना बसिया पुलिस प्रशासन को दी गई. इसके बाद बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर और थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया गया. इसके साथ ही बसिया पुलिस प्रशासन हत्या के मामले के अनुसंधान में जुट गई इस संबंध में बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.