न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बिशुनपुर प्रखंड के सेरका पंचायत के कई गावों के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. हड़िया-बर्तन लेकर सड़क पर ग्रामीण जुट हुए हैं. रांची नेतरहाट मुख्य सड़क पर लगभग 3 घंटे रांची-नेतरहाट मुख्य सड़क को जाम कर रखा है. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हैं. जिससे यात्रियों आने-जाने में परेशान होना पड़ रहा हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के समझने के बावजूद भी रांची नेतरहाट मुख्य सड़क पर जमे हुए हैं. ग्रामीण 11:30 बजे से रांची नेतरहाट मुख्य सड़क जाम कर बैठे हुए हैं. और विशुनपुर विधायक और सांसद के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रहे हैं.