न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: विजय दशमी का दिन बेहद खास होता है. अगर आप इस दिन अपनी राशि के अनुसार उपाय नहीं कर पाते हैं तो आपको इसके लिए फिर से पूरे एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा. एक आसान उपाय आपकी सबसे बड़ी समस्या का समाधान साबित हो सकता है. अगर आपको नौकरी या प्रमोशन नहीं मिल रहा है, व्यापार ठप हो रहा है या विवाह से जुड़ी कोई समस्या है. अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है या रिश्तों में तनाव है तो दशहरे के दिन ऐसी हर समस्या से निजात मिल सकती है. आइए जानते हैं दशहरे के दिन आपको कौन से उपाय करने चाहिए.
मेष
आज किसी शत्रु पर विजय पाने के लिए माथे पर लाल तिलक लगाएं और भगवान शिव की पूजा करें.
वृष
आज शाम को रावण दहन के समय हनुमान जी का एक उपाय आपको जीवन भर कर्ज मुक्त रखेगा. एक नारियल पर चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर स्वास्तिक बनाएं और अपनी मनोकामना कहकर हनुमान जी को अर्पित करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को अपनी लंबाई का एक काला धागा लेकर उसे नारियल पर बांधना चाहिए, फिर इस नारियल को किसी बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए.
कर्क राशि के जातकों को आज गुड़ से बनी मिठाई का दान करना चाहिए. इससे आपको जीवन में सफलता मिलेगी.
सिंह राशि के जातकों को आज देवी लक्ष्मी को अपराजिता के फूल चढ़ाने चाहिए. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.
कन्या राशि के जातकों को दशहरे के दिन किसी जरूरतमंद को घी का दान करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होंगी.
तुला राशि के जातकों को व्यापार या नौकरी में तरक्की के लिए सवा मीटर पीले कपड़े में नारियल बांधकर भगवान राम को कुछ मिठाई के साथ अर्पित करना चाहिए.
वृश्चिक राशि के जातकों को अगर किसी को काला या सफेद कंबल दान करते हैं तो इससे आपके जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
धनु राशि के जातकों को दशहरे के दिन किसी जरूरतमंद को मिट्टी के बर्तन में पानी का दान करना चाहिए. इससे आपके जीवन में बरकत बढ़ेगी.
मकर राशि
आज मकर राशि वालों को रावण दहन के समय काले चने का दान करना चाहिए. इससे शनि दोष दूर होगा और नवग्रहों का दुष्प्रभाव भी कम होगा.
कुंभ राशि
अगर आप अपनी तिजोरी में धन वृद्धि चाहते हैं तो दशहरे की शाम को देवी लक्ष्मी को 7 अपराजिता के फूलों की माला चढ़ाएं और उनकी पूजा करें और फिर अगले दिन इसे अपनी तिजोरी या धन स्थान पर रख दें, आपके जीवन की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं.
मीन राशि
अगर आप अपनी सोई हुई किस्मत को जगाना चाहते हैं तो दशहरे की शाम को अन्न और वस्त्र का दान करें. इससे आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी.