न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रमजान का पाक महिना चल रहा है. ऐसे में कई लोग अपने और अपने परिवार के साथ ईद मनाने का इंतजार कर रहे है. ईद को लेकर कई लोगों में कंफ्यूजन भी है कि आखिर ईद कब मनाई जाएगी. इस्लाम के नजरिए से देखे तो ईद एक बड़ा पवित्र त्योहार माना जाता है. रमजान का महीना खत्म होने के बाद चांद का दीदार किया जाता है. इसके बाद लोग ईद मनाते है. इस बार अगर अगर 30 मार्च के रात में चांद दिख जाता है तो 31 मार्च को ईद मनाई जा सकती है. वहीँ अगर चांद का दीदार 31 मार्च को होता है तो 1 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने ईद के मौके पर एक बहुत बड़ा कदम उध्य है. भाजपा का यह कदम अपने में ऐतिहासिक है. जी हां आप सही सुन रहे है. ईद के मौके पर भाजपा देशभर के गरीब मुसलामानों को एक बड़ी सौगात देने वाली है. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
आपको बता दें कि हर्तिया जनता पार्टी देशभर के 32 लाख मुसलामानों को एक बहुत बड़ी सौगात देने वाली है. इस सौगात का नाम है ‘सौगात-ए-मोदी’. भाजपा ने ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने की घोषणा की है. इस अभियान को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया जाएगा. इसके तहत हजार पार्टी पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से संपर्क करेंगे. भाजपा का यह उद्देश्य देश के गरीब मुसलमानों को ईद की खुशियां मनाने में सहायता करना है.
अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यह ‘सौगात-ए-मोदी’ किट है क्या, इसके क्या-क्या होगा? आपको बता दें कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देश के गरीब मुसलमानों के लिए ईद का तोहफा है. इस किट में वह चीजें होंगे जिस इस्तेमाल ईद मनाने के लिए गरीब मुसलमान कर सकते है.
क्या-क्या होगा सौगात-ए-मोदी किट में
ईद के लिए जरूरी सामान ‘सौगात-ए-मोदी किट में शामिल होंगे. इसमें खजूर, ड्राई फ्रूट्स,सेवइयां, बेसन, घी-डालडा और महिलाओं के लिए सूट के कपड़े. इसके अलावा कुछ अन्य आवश्यक वस्तुएं भी किट में शामिल हो सकती है. इस किट ओ लेकर भाजपा का कहना है कि यह योजना ईद मनाने के लिए गरीब मुसलमानों को सहायता प्रदान करेगी. इसके अलावा यह चंद दलालों और ठेकेदारों के प्रभाव से मुस्लिम समुदाय को बाहर निकालने में मदद करेगी.
25 मार्च से अभियान का होगा आगाज
आज से यानी 25 मार्च से भारतीय जनता पार्टी के इस अभियान का आगाज होगा. नई दिल्ली के ग़ालिब अकादमी से इसकी शुरुआत होगी. इस अभियान के तहत हर भाजपा कार्यकर्ता 100 लोगों से संपर्क करेगा. इस अभियान को लेकर यह दावा है कि यह कदम सामाजिक समावेश और गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. इस पहल को बिहार सहित कई राज्यों में लागू किया जाएगा. उन राज्यों में भी इस पहल को लागू किया जाएगा जहां भाजपा की मजबूत उपस्थिति है.