Saturday, Oct 5 2024 | Time 07:01 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है.
 
डाउन दिशा की ट्रेनें
1. वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: वलसाड से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंचेगी व 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
2. कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस: छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 04 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंचेगी व 17.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस: लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचेगी व 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
4. पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस: पूर्णा जं. से 03 से 10 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचेगी व 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस: बांद्रा टर्मिनस से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंचेगी व 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
 
अप दिशा की ट्रेनें
1. मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस: मुजफ्फरपुर से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुंचेगी व 12.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 
2. कोल्हापुर एक्सप्रेस: धनबाद से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.35 बजे पहुंचेगी व 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: रक्सौल से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचेगी व 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
4. पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस: पटना से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.25 बजे पहुंचेगी व 17.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 
5. पटना से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.25 बजे पहुंचेगी व 08.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
 
 
 
अधिक खबरें
सावरकर पर आपत्तिजनक बयान के मामले में राहुल गांधी को पुणे कोर्ट का समन, 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 8:20 PM

पुणे की एक अदालत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि के मामले में समन जारी किया है. ये मामला वीर सावरकर के पौत्र के परिवार ने दर्ज कराया था. सावरकर के पौत्र सत्यकी सावरकर ने आरोप लगाया है कि इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा के दौरान वीर सावरकर का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. उनके इन बयानों से सावरकर परिवार की मानहानि हुई है. इसी मामले में अदालत ने राहुल गांधी को 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है.

पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 6:22 PM

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की. बता दें कि इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. ये बैठक 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होगी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 6:04 PM

नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है.

बेंगलुरू के तीन कॉलेजों को एक साथ बम से उड़ाने की मिली धमकी
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 4:39 AM

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बेंगलुरु के तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने से पूरा हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कॉलेजों को बम से उड़ाने की यह धमकी शुक्रवार को मिली. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई. धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद तीनों कॉलेजों को खाली करा लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी से अब तक यही पता चला है.

क्या आप भी कोल्ड ड्रिंक और शराब का पीते है मिक्स कॉम्बिनेशन? जानें इससे कैसा असर होगा आपके शरीर पर
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 4:34 PM

शराब के साथ नमकीन खाना हर किसी को पसंद हैं इतना ही नहीं अक्सर हम सबने लोगों को शराब में कोल्ड ड्रिंक, सोडा और ऐसे कई पीने वाले दूसरे पदार्थ मिलकर पीते हुए देखा होगा पर क्या आप जानते है कि ऐसी चीजो से आपके शरीर पर कैसा असर पड़ सकता हैं.