देश-विदेशPosted at: जुलाई 31, 2024 आज ही के दिन 29 साल पहले किया गया था पहला मोबाइल फोन का प्रयोग, इस शख्स ने की थी बात
नोकिया मोबाइल का किया गया था प्रयोग
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आज का दिन यानी 31 जुलाई टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री के लिए काफी खास दिन है. आज ही के दिन बोला जाता है कि भारत में पहली मोबाईल फोन का यूज कॉल करने में किया गया था. आज इसके 29 साल हो गए हैं. 1995 में वेस्ट बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बासु ने पहली मोबाइल फोन किया था. ये फोन नोकिया फोन से की गई थी. आज हम हाथ में फोन लिए जिसे भी फोन करने का मन होता है तुरंत लगा देते हैं. इसके लिए हमें ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना पड़ता है. भारत में पहली मोबाइल कॉल 31 जुलाई 1995 में पश्चिम बंगाल के सीएम ज्योति बासु ने की थी. तत्कालीन सीएम ने यूनियन कम्युनिकेशन मिनिस्टर सुख राम को पहला कॉल किया था. वो भी नोकिया के फोन से किया गया था.
प्रतिमिनट लगते थे इतने पैसे
यह कॉल Modi Telstra के नेट से की गई थी. ये भारत के BK Modi और ऑस्ट्रेलिया के Telstra का ज्वाइंट वेचर था. वॉयस कॉल कोलकाता और दिल्ली दो लोकेशन पर किया गया था. उस दौरान कॉल करने के लिए प्रतिमिनट 8.4 रुपये लगाने पड़ते थे. इनकमिंग व आउटगोइँग दोनों के पैसे लगते थे. अब भारत में ये स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. अब तो रिचार्ज का भी पैटर्न बदल चुका है.