देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 13, 2024 एक बार फिर ट्रेन पलटने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिले गैस सिलेंडर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से रेलवे से जुड़ी खबरें आ रही हैं और हर जगह से यह बात सामने आ रही है कि ट्रेन को पलटने की कोशिश की जा रही है. अब एक बार फिर ऐसी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उत्तराखंड के रुड़की के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने की खबर है. मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह 06:35 बजे मालगाड़ी (बीसीएनएचएल/32849) के लोको पायलट ने रुड़की के स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि लंढौरा (एलडीआर) और ढंढेरा (डीएनआरए) के बीच ट्रैक पर एक सिलेंडर मिला है. सूचना मिलने पर तत्काल प्वाइंट्समैन को मौके पर भेजा गया और जांच में पता चला कि सिलेंडर पूरी तरह से खाली था. बाद में इसे ढंढेरा स्थित स्टेशन मास्टर के पास जमा करा दिया गया. आपको बता दें कि जिस स्थान पर रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला, उसके एक तरफ नागरिक आवासीय कॉलोनी और दूसरी तरफ आर्मी कैंट की बाउंड्रीवाल है. स्थानीय पुलिस और जीआरपी को घटना की सूचना दे दी गई. स्थानीय थाना सिविल लाइंस/रुड़की में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.