न्यूज11 भारत
बाहरागोड़ा/डेस्कः चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित टाउन हॉल में रविवार को भारत जाकात माझी पारगाना माहाल एवं आदिवासी सांवता सुसार आखड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं धर्मांतरण के विरुद्ध एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत जाकात माझी पारगाना माहाल के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. इस दौरान सर्वप्रथम दिशाम जाहेर गाढ़ में आदिवासी रीति रिवाज के साथ मुख्य अतिथि चंपई सोरेन का गाने बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने जाहेरथान पूजा स्थल में नायके बाबा सुनील मुर्मू के समक्ष पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि का कामना किया.
समारोह की संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंपई सोरेन ने कहा कि सीएनटी एक्ट लागू होना चाहिए नहीं तो आदिवासी और रूढ़िवादी प्रथा नहीं बचेगा. कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ धोखा किया है. उस निर्णय को ठंडे अवस्था में डाल दिया जिससे आदिवासियों का ये स्थिति उत्पन्न हो गया. झारखंड में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके अगर विकास का बात करे तो कभी झारखंड का विकास नहीं होगा. चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार अंधी ओर बहरों की सरकार है. इस सरकार के कार्यकाल में पूरे झारखंड में खनिज संपदा का लुट खसोट हो रहा है. झारखंड में ही झारखंडी आदिवासी और मूलवासी अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं.
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनाराम हांसदा, माताल मांडी, नंदलाल टुडू, मदन हेंब्रम, काली चरण मांडी, मंगल मुर्मू, सुकलाल टुडू आदि उपस्थित थे.