मनोज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के एमजीएम कॉलेज में प्राचार्य क़ी बहाली नहीं होने के कारण और उससे विभिन्न तरह क़ी हो रही परेशानी को देखते हुए झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने एमजीएम कॉलेज गेट पर एक दिवसीय धरना देकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया हैं और मांग किया हैं क़ी जल्द से जल्द उनका बकाया वेतन और प्राचार्य क़ी बहाली कॉलेज में हो वरना अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और अपनी मांगो को मंगवा के रहेंगे.
कर्मचारियों का कहना हैं क़ी एमजीएम कॉलेज में स्टॉफ कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड करीब 100 से 150 क़ी संख्या में हैं. जिनको प्राचार्य नहीं रहने से वेतन और अन्य चीज क़ी सुबिधा नहीं मिल रही हैं ऐसे में कर्मचारियों को बिभिन्न तरह क़ी परेशानी हो रही हैं.