न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट सभागर में उद्योग विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय, रेशम कृषको का एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में झारखण्ड सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा दीप प्रज्वलित कार कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्री संजय यादव ने कहा कि झारखंड तसर रेशम उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर रहा है. 2023- 24 में 1000 मेट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध 1121.77 मेट्रिक टन कच्चा तसर का उत्पादन हुआ है. आगामी वित्तीय वर्ष 25 -26 में रेशम के क्षेत्र में 1800 मेट्रिक टन तसर रेशम के उत्पादन का लक्ष्य है. लक्ष्य प्राप्ति हेतु तसर किट पलकों कृषकों को किट पालन का प्रशिक्षण एवं अन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बुनकरों और कृषकों को मनोबल बढ़ाने बढ़ाते हुए कहा कि परंपरागत शिल्पियों एवं रेशम उत्पादन से जुड़े हुए राज्य के गरीब नागरिकों के स्वरोजगार के प्रति संकल्पित है. फसल उत्पादन हस्तलिपि विकास एवं बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत बुनकरों एवं शिल्पियों को उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्राथमिक बुनकर सहयोग समितियां को सुदृढ़ करने के निमित समितियां समूह को लूम एवं सहायक सा सजा वर्कशॉप कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रहीं है.
रेशम उत्पादन से जुड़े ग्रामीण विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान का लाभ हो सके इस निमित निदेशालय के द्वारा एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जा रहा. रेशम प्र - क्षेत्र अंतर्गत मलेबिया एवं पोस्ट कोकुण के विभिन्न घटकों एवं उप घटकों हेतु भारत सरकार के सहयोग से सिल्कसमग्र- 2 योजना कार्या नवित किया जा रहा है. अपने सम्बोधन में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री गंभीर और संवेदनशील है. विभाग चाहता है कि रेशम के क्षेत्र में काम कर रहे कृषको का और मजबूत करें. सभी पदाधिकारी, कर्मचारी मिलाकर इस क्षेत्र में ऐसा काम करें कि देश ही नहीं विदेशों में झारखण्ड का नाम हो. उन्होंने कहा कि विभागीय बैठक करेंगे जिसमे जो भी कमियां होंगी उसे दूर करने का काम करेंगे. कृषको को मिलने वाली राशि उन्हें ही मिले और यदि किसी को कोई परेशानी या दिक्कत हो तो मुझसे डाइरेक्ट मिलकर बात कर सकते है.