देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 03, 2024 कालकाजी मंदिर में पूजा के दौरान करंट लगने से एक की मौत, छह घायल
कालकाजी मंदिर में पूजा के दौरान करंट लगने से एक की मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के मशहूर कालकाजी मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है. कालकाजी मंदिर में पूजा के दौरान करंट लगने से नौवीं के छात्र की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक कालकाजी मंदिर में माता का दर्शन करने आए कुछ भक्त करंट लगने से जख्मी हो गए. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. तुरंत ही मंदिर के इलेक्ट्रिक सप्लाई को बंद कराया गया और वहां मौजूद सभी भक्तों को मौके से हटाया गया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि हेलोजन लाइट्स के लिए लगाया गया एक इलेक्ट्रिक वायर टूट गया था और लोहे के रेलिंग में लगने से उसमे करंट आ गया था. जिसकी वजह से कुल सात लोग इसकी चपेट में आ गए जिसमें से एक की मौत हो गई. वहीं छह भक्तों को भगदड़ की वजह से चोट आई थी.