क्राइमPosted at: जुलाई 03, 2024 रात में दोस्तों के बीच कम पड़ गई शराब तो नशे के हालत में एक दोस्त को छत से नीचे फेंका
पुलिस के सामने बनाकर पेश की मनगढ़ंत कहानी

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र से एक बड़ी ही हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है यहां पार्टी के दौरान हुई व्यवस्था की कमी के चलते एक दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना महाराष्ट्र के कल्याण की है जहां शराब में हुई कमी के चलते एक दोस्त को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया गया. फिलहाल तीनों आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है. हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार मृतक कार्तिक वयाल ने अपनी जन्मदिन मनाने के लिए तीन दोस्तों को अपने यहां आमंत्रित किया था. निलेश क्षीरसागर, सागर काले व धीरज यादव. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब के नशे में जब बात चलती रही आधे रात में शराब खत्म हो गई फिर चारो दोस्त शराब के कमी के चलते झगड़ने लगे. कार्तिक खुद को अपमानित महसूस करने लगा फिर उसने शराब की एक बोतल उठा कर निलेश के सिर पर दे मारी. फिर तीनों को घर जाने को कहा जाने लगा. इसके बाद कार्तिक अपने कमरे में जाकर सो गया. तीनों दोस्त धीरज, निलेश व सागर उसके रुम गए कार्तिक को सोए में उठाया और बालकनी से नीचे फेंक दिया जिससे कार्तिक की बहुत खून बहा. परिवार वालों ने जब पुलिस से शिकायत की तो तीनों दोस्तों ने एक मनगढ़ंत कहानी बना लिया. पुलिस के पुछताछ में उसने कहा कि कार्तिक के हमलोगों ने अस्पताल लेकर गए थे छत से कैसे गिरा हमलोग इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते. पुलिस जब बारीकी से जांच करना शरु किया तो सच्चाई का पता चला और मामला सामने आया.