देश-विदेशPosted at: मई 21, 2024 सिंगापुर एयरलाइंस टर्बुलेंस की वजह से एक यात्री की मौत व 30 घायल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सिंगापुर एयरलाइन्स में एक टर्बुलेंस का मामला सामने आया है. जिसके वजह से एक यात्री की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो चुके हैं. विमान लंदन से सिंगापुर के लिए रवाना हुई थी. बोइंग 777-300ER नाम की एक फ्लाइट लंदंन से उड़ी और टेकऑफ के डेढ़ घंटे के बाद यह हादसा हुई है. बता दें कि 30,000 फीट की उंचाई पर टर्बुलेंस आया जिससे फ्लाईट जोर जोर से हिलने लगी थी. इससे यात्रियों को जोरदार झटकों का सामना करना पड़ा था. कुछ देर तक एयर टर्बुलेंस होने की वजह से फ्लाईट को डायवर्ट कर बैंकॉक के एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया. फ्लाईट लैंड होने के पहले टर्बुलेंस की वजह से एक पैसेंजर की मौत हो चुकी थी वहीं 30 यात्री घायल बताए जा रहे थे. सिंगापुर एयरलाइंस फ्लाईट में कुल 211 यात्री सवार थे वहीं 18 क्रू मेंबर्स भी थे. इमरजेंसी लैंडिग होने से एंबुलेंस की कई गाड़ियां वहां आई. सभी घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, सिगापूर एयरलाईंस मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.