न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के बूटी बस्ती में एक व्यक्ति की हत्या हुई. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. जिस स्थिति में शव को बरामद किया गया है उससे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मामले की जांच के लिए रांची के सदर डीएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद है. FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मामले में जांच जारी है.
बता दें, मृतक की पहचान संजय पाहन नाम के व्यक्ति से और वह गांव का जमींदार और पाहन के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अपने घर के आंगन में जख्मी हालत में गिरा हुआ पाया गया था. जिसके बाद उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के शरीर में जख्म के कई निशान मिले है. सर पर हुए हमला की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है. उसके घर, सड़क और कई जगहों पर खून के धाबा मिले है. पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है.