देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 09, 2024 Rajya Sabha: सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों का तापमान बढ़ा हुआ है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए विपक्षी इंडिया ब्लॉक अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी गठबंधन एकजुट हो गया है. कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में हैं.
बीते कुछ दिनों से सदन में इंडिया गठबंधन द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी दल मंगलवार को राज्यसभा में सभापति जगदीप धनकड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (no confidence motion) ला सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव तैयार है. इस प्रस्ताव पर 70 सदस्यों ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामे के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के रुख ने नाराज कांग्रेस उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.