न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नशे के धंधे के खिलाफ आवाज उठाना एक महिला और उसकी बेटी को भारी पड़ गया. ठाणे जिले के डोंबिवली शहर की एक झुग्गी बस्ती में गांजा कारोबार का विरोध करने पर मां-बेटी पर बर्बर हमला किया गया. पड़ोसियों ने न सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि बांस और डंडों से उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
यह घटना सिद्धार्थ नगर की झुग्गियों की है, जहां 38 वर्षीय महिला ने अपने पड़ोस में हो रहे गांजा के अवैध सप्लाई पर आपत्ति जताई थी. महिला का विरोश करना आरोपियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने मां की बुरी तरह पिटाई कर दी. इतना ही नहीं जब महिला की बेटी उसे बचाने आई तो उनलोगों ने उस पर भी हमला बोल दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों पर IPC की धारा 118(1) के तहत केस दर्ज किया गया हैं. यह धारा खतरनाक हथियारों से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने से जुड़ी हैं. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी हैं. घटना के बाद पीड़िता और उसकी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही हैं.