न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की अप्रत्याशित घोषणा के एक दिन बाद, नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सोमवार शाम यानी कुछ ही देर में कई बैठकें होने की संभावना है.मिली जानकारी के मुताबिक आप नेताओं ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री पद के संभावित नामों पर चर्चा करने के लिए केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचे. आम जनता पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर होगी. मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान, आप प्रमुख केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत के नाम चर्चा में हैं.