न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के गौरव पद्म मुकुंद नायक स्वस्थ हो चुके हैं. अगले तीन में सप्ताह तक डॉक्टर ने उन्हें अपनी देखरेख में रखा है. उसके बाद वे रांची आएंगे. आज नई दिल्ली में इलाजरत पद्मश्री से रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान पद्म ने अपने बेहतर इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है.
प्रधानमंत्री की कलाकारों के प्रति संवेदनशीलता
मुकुंद नायक ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की कलाकारों के प्रति संवेदनशीलता है कि मेरे अस्वस्थ होने की खबर पाकर उन्होंने संज्ञान लिया. मेरे लिए इससे बड़ा गौरव का विषय कुछ नहीं हो सकता कि खुद देश के कला और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी देखरेख में मेरा उपचार करवाया. यह देश के हर कलाकारों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता है. पद्मश्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कला-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रति आभार प्रकट किया है.
अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं मुकुंद नायक
उनसे मुलाकात के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पद्मश्री मुकुंद नायक अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अभी वह तीन सप्ताह तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे, उसके बाद हम सबके बीच पुनः उसी ऊर्जा और उत्साह के साथ मौजूद रहेंगे. मुकुंद नायक के उपचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सक्रियता और संवेदनशीलता दिखाई है, उसके लिए हर झारखंडवासी की तरफ से मैं उनका आभार प्रकट करता हूं. मुकुंद नायक स्वस्थ होकर झारखंड की लोक कलाओं को और शिखर तक ले जाएं, ईश्वर यही प्रार्थना करता हूं.