न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. बता दें कि कल यानि 28 मई( मंगलवार) को झारखंड के पलामू में गर्मी ने 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां का अधिकतम तापमान कल 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घरों में कैद हुए लोग
बता दें कि इससे पहले 6 मई 1978 को पलामू में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं मंगलवार को गढ़वा का अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोगों को बढ़ते तापमान ने घर में रहने पर मजबूर कर दिया है.
अभी और बढ़ सकता है तापमान
बता दें कि पूरे देश भर में अप्रैल 2022 और अप्रैल 2023 में सबसे अधिक तापमान पलामू का रिकॉर्ड किया गया था. पलामू के इलाके में नौतपा के कारण लगातार तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है.