संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां खेल मैदान में पिछले चार दिनों से चल रहे पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार को फाइनल मुकाबले के साथ हो गया. फाइनल मुकाबले में प्रवीण इलेवन की टीम ने तिवारीडीह को हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया व चैंपियन बनी. इससे पूर्व बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला तिवारीडीह बनाम खरसान के बीच खेला गया जिसमें खरसान को 25 रन से हराकर तिवारीडीह की टीम फाइनल में जगह बनाई. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला चकाई बनाम प्रवीण इलेवन के बीच खेला गया जिसमें प्रवीण इलेवन ने चकाई को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराकर फाइनल का रास्ता तय किया.
फाइनल मुकाबला तिवारीडीह बनाम प्रवीण इलेवन के बीच 6-6 ओवर का खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए तिवारीडीह की टीम 36 रन बनाई. जवाब में प्रवीण इलेवन की टीम आठ विकेट से आसानी से 37 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी एवं उपविजेता को 18 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, सीओ अविनाश रंजन, जिप सदस्य पवन चौधरी, मुखिया कन्हाई राम, गणेश यादव, मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया अनुरूपा देवी, सन्नी सिंह, चंदन सिंह, संदीप बरनवाल, जीतू सिंह, इजहार खान, मुबारक खान, शमसाद खान, गुलशन कुमार, संतोष कुमार, शुभम राम आदि उपस्थित थे.