Wednesday, Jan 15 2025 | Time 06:54 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


बगोदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 103 मवेशी जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

बगोदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 103 मवेशी जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

न्यूज़11 भारत


बगोदर/डेस्क: अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बगोदर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 6 वाहनों से 103 मवेशियों को जब्त किया और 5 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने जानकारी दी कि रविवार को बगोदरडीह ओवरब्रिज के पास से 89 मवेशी लदे चार वाहन जब्त किए गए. वहीं, सोमवार को जीटी रोड से 14 मवेशी लदे दो अन्य वाहनों को पकड़ा गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन वाहनों के माध्यम से पशुओं को बिहार से बंगाल तस्करी की जा रही है.

 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और वाहनों को खदेड़ कर पकड़ा. इन वाहनों में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लादा गया था. जब्त मवेशियों को पचम्बा गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्करों में गया यादव, शत्रुधन यादव, राज माल, प्रवीन यादव और धीरेन कुमार यादव शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
अधिक खबरें
सहायक अध्यापक महासंघ का 22वां स्थापना दिवस, वेतनमान लागू न होने पर आंदोलन की चेतावनी
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:33 PM

सहायक अध्यापक महासंघ ने मंगलवार को बगोदर उच्च विद्यालय प्रांगण में अपना 22वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर सहायक अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि वेतनमान और अनुकंपा लाभ शीघ्र लागू नहीं हुए तो व्यापक आंदोलन होगा.

बगोदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 103 मवेशी जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:13 PM

अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बगोदर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 6 वाहनों से 103 मवेशियों को जब्त किया और 5 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने जानकारी दी कि रविवार को बगोदरडीह ओवरब्रिज के पास से 89 मवेशी लदे चार वाहन जब्त किए गए.

गांडेय प्रखंड प्रशासन ने किया प्रेस वार्ता, मंईयां सम्मान योजना में 4213 आवेदनों में त्रुटि केम्प लगाकर किया जाएगा सुधार
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:07 PM

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईया सम्मान योजना को लेकर गांडेय बिडिओ, सीओ, व सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से किया प्रेस वार्ता पदाधिकारियों ने कहा कि मंईया सम्मान योजना में कुल 38433 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 34220 आवेदनों की स्विकृती किया गया है ओर 4213 आवेदनों के फार्म में त्रुटी के कारण पैन्डीग है.

रविदास महासभा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह समाज जोड़ो अभियान सम्पन्न
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:15 PM

स्टेडियम में सोमवार को रविदास महासभा का प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला संयोजक विजय विद्रोही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष कमल दास, जिला सचिव मधुराव एवं नागवंशी ललन उपस्थित थे.

जमुआ में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के सुविधा के लिए बना हेल्फ़ डेस्क, तीन कर्मियों का किया गया है चयन
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 5:58 PM

मंईयां सम्मान योजना के सभी योग्य लाभुकों को मिलेगा लाभ ऊक्त बातें जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कहें. उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड में अब तक मंईयां सम्मान योजना के तहत 61633 लाभुकों ने आवेदन किया था.