न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बगोदर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 6 वाहनों से 103 मवेशियों को जब्त किया और 5 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने जानकारी दी कि रविवार को बगोदरडीह ओवरब्रिज के पास से 89 मवेशी लदे चार वाहन जब्त किए गए. वहीं, सोमवार को जीटी रोड से 14 मवेशी लदे दो अन्य वाहनों को पकड़ा गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन वाहनों के माध्यम से पशुओं को बिहार से बंगाल तस्करी की जा रही है.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और वाहनों को खदेड़ कर पकड़ा. इन वाहनों में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लादा गया था. जब्त मवेशियों को पचम्बा गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्करों में गया यादव, शत्रुधन यादव, राज माल, प्रवीन यादव और धीरेन कुमार यादव शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.