संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड क्षेत्र स्थित ढिलुआ जंगल से नील गाय का मांस ले जा रहे एक बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए युवक तिसरी के महादेवटांड निवासी रमेश हांसदा पिता सोमर हांसदा है. वह अपने बाइक पर ढिलुआ जंगल से रविवार की रात एक बोरा में भरकर नील गाय का लगभग 15 किलो मांस लेकर तिलैया-बंगालीबारा होते हुए तिसरी ले जा रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर मेन रोड़ पर पहुंचा तो इसकी भनक कुछ स्थानीय ग्रामीणों को लग गई. बाद में बोलेरो पर सवार होकर सभी उसका पीछा करने लगे. जिससे वह घबराकर चलती बाइक से मांस को चिहुटियां के पास सड़क किनारे फेंककर भाग निकले. बाद में बोलेरो सवार ग्रामीणों ने अमतरो पुल से पहले उसे खदेड़कर पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ करने लगे.
इसी बीच वहां से गुजर रही पेट्रोलिंग पुलिस ने बाइक के साथ मांस को जब्त कर लिया. बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया के बाद मांस को बरामद कर लिया. साथ ही पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार रमेश हांसदा को जेल भेज दिया गया है. वहीं जब्त बाइक को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.