न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: सहायक अध्यापक महासंघ ने मंगलवार को बगोदर उच्च विद्यालय प्रांगण में अपना 22वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर सहायक अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि वेतनमान और अनुकंपा लाभ शीघ्र लागू नहीं हुए तो व्यापक आंदोलन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता बगोदर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की और संचालन अजीत कुमार ने किया. महासंघ के नेताओं ने कहा कि झारखंड के 62 हजार सहायक अध्यापकों को इस वर्ष हर हाल में वेतनमान और अनुकंपा का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो बजट सत्र के दौरान 62 हजार सहायक अध्यापक संघर्ष के लिए बाध्य होंगे."
जिला नेतृत्व का विरोध और चेतावनी
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नारायण महतो और महासचिव सुखदेव हाजरा ने जिले के सहायक अध्यापकों का रुका हुआ मानदेय शीघ्र जारी करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मानदेय जल्द नहीं मिला तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन शुरू होगा.
पारा शिक्षकों के लिए एकजुटता की अपील
नेताओं ने पारा शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए विभागीय अधिकारियों को अनावश्यक फरमान न जारी करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पारा शिक्षकों के बल पर ही चल रही है. सभी पारा शिक्षकों और रसोइया संघ की बहनों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की.
संघ के पदाधिकारियों और नेताओं का संबोधन
कार्यक्रम को धनबाद के जिला अध्यक्ष तुलसी राम महतो, बरकट्ठा से रियाज अंसारी, बरही से मनोज घोष, गिरिडीह के जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमार दास, जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. उन्होंने झारखंड सरकार से जल्द से जल्द वेतनमान लागू करने की मांग की.
स्वर्गीय सिद्दीक शेख को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में उपस्थित सहायक अध्यापकों ने प्रशिक्षित संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सिद्दीक शेख के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर रसोइया संघ की जिला अध्यक्ष सुंदरी देवी, जिला सचिव गूंजा देवी सहित भारी संख्या में सहायक अध्यापक, पारा शिक्षक और रसोइया संघ की बहनें उपस्थित रहीं.