देश-विदेशPosted at: सितम्बर 30, 2024 राजस्थान के उदयपुर में पैंथर का आतंक, मंदिर के पुजारी को उठा ले गया जंगल
राजस्थान के उदयपुर में पैंथर का आतंक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में कई जगहों पर पिछले कुछ महीनों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है. कहीं भेड़ियों ने तो कहीं हाथियों ने आतंक मचाया है. अब खबर राजस्थान के उदयपुर से सामने आ रही है. राजस्थान के उदयपुर में पिछले 11 दिन के भीतर पैंथर के हमले से 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने अभी तक कुल 7 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. वहीं उसके शिकार की एक और ताजा खबर सामने आई है. इस बार उसने मंदिर के पुजारी को अपना शिकार बनाया है. मंदिर में मौजूद पुजारी को पैंथर उठाकर जंगल में ले गया. पुजारी के नहीं मिलने के बाद सभी को शक हुआ और सभी उन्हें खोजने के लिए जंगल के तरफ बढ़े जहां जंगल में थोड़ी दूर पर उनका शव पड़ा मिला. इलाके में लगातार हो रहे पैंथर के हमले से गांव के लोगों में डर का माहौल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस पैंथर ने अभी तक 25 किलोमीटर इलाके में कुल 7 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. 10 दिन के भीतर ये छठवीं घटना है. जिसे देखते हुए वन विभाग के DFO अजय चित्तौड़ा, गोगुंदा के SDM डॉक्टर नरेश सोनी, तहसीलदार ओम सिंह लखावत थाना अधिकारी शैतान सिंह मौके के लिए रवाना हुए.
हाथ आया चौथा तेंदुआ
बता दें, रविवार सुबह गोगूंदा इलाके के बाघदड़ा गांव में वन विभाग के लोगों ने चौथे तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया है. ये वही जगह है जहां एक सप्ताह पहले तेंदुए ने खेत में घुसकर एक बैल का शिकार किया था. ठीक उसी जगह वन विभाग के लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. रविवार सुबह 6 बजे गांव के सरपंच गणेशलाल सहित 4-5 ग्रामीणों ने तेंदुए को पिंजरे में कैद देखा जिसके बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद उसे सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया गया है.