न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फ्लाइट में यात्रा करना हमेशा एक सहज अनुभव नहीं होता और हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइन्स की एक फ्लाइट पर हुआ शर्मनाक घटना ने यात्रियों को हक्का-बक्का कर दिया. फ्लाइट UA 189 में एक यात्री ने दूसरे सहयात्री पर पेशाब कर दिया. यह घटना 28 दिसंबर को सैन फ़्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (SFO) से मनीला, फिलीपींस जाने वाली फ्लाइट में घटित हुई. इस घटना के बाद आरोपी यात्री को विमान यात्रा से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया हैं.
क्या हुआ था उस फ्लाइट में?
जानकारी के मुताबिक, घटना के शिकार हुए यात्री जेरोम गुटियरेज थे, जो बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे. गुटियरेज सो रहे थे और सीट बेल्ट बांध हुए थे, तभी अचानक उनके ऊपर पेशाब किया गया. गुटियरेज की सौतेली निकोल कॉर्नेल ने बताया कि यह सब तब हुआ जब वह नींद में थे और उन्हें लगा कि यह सब किसी सपने का हिस्सा है लेकिन जल्द ही उन्होंने महसूस किया कि यह सब वास्तविक था और किसी ने उनके ऊपर पर पेशाब कर दिया था.
निकोल ने आगे बताया कि इस घटना के बाद गुटियरेज को अगले आठ घंटे तक गीले कपड़ों में सफर करना पड़ा. हालांकि जब उन्होंने क्रू से मदद की गुहार लगाई तो क्रू मेंबर्स ने उन्हें उस यात्री के पास जाने से मना कर दिया. घटना के बाद, आरोपी ने गुटियरेज से माफ़ी मांगी और उनसे अनुरोध किया कि वह इस मामले पर पुलिस कार्रवाई न करें. हालांकि कार्रवाई शुरू हो चुकी थी और एयरलाइन्स ने यह कहा कि आरोपी यात्री को भविष्य में सभी फ्लाइट्स से प्रतिबंधित कर दिया गया हैं.