Tuesday, Jan 14 2025 | Time 00:59 Hrs(IST)
देश-विदेश


Bangkok जाने वाली Air India की फ्लाइट में यात्रियों ने गटक ली लाखों की शराब! डिमांड इतनी की स्टॉक हुआ खत्म

Bangkok जाने वाली Air India की फ्लाइट में यात्रियों ने गटक ली लाखों की शराब! डिमांड इतनी की स्टॉक हुआ खत्म
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: शराब पीने के बहुत से लोग शौक़ीन होते है. फ्लाइट में भी शराब पीने का बहुत प्रचलन है. यह करने से कई सारे व्यक्ति अपने आप को बहुत लग्जरियस समझते है. कई बार तो फ्लाइट में यात्रियों को शराब पीने के कारण बहु परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस खबर में हम आपको फ्लाइट और शराब से जुड़े के ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. 

 

क्या है मामला?

शुक्रवार 20 दिसंबर को एअर इंडिया के बोइंग 737-8 एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. इस विमान में कुल 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे. यह विमान सूरत से बैंकॉक जा रही थी. इस फ्लाइट के चार घंटों के उड़ान में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है. इस फ्लाइट के यात्री यह दावा कर रहे है कि इस उड़ान के दौरान शराब की इतनी डिमांड थी की कंपनी वालों का स्टॉक ही खत्म हो गया था. लेकिन आपको बता दे कि शराब का स्टॉक खत्म नहीं हुआ था. सोशल मीडिया पर कई कई यात्रियों ने यह दावा किया था कि फ्लाइट में शराब की इतनी डिमांड थी कि स्टॉक खत्म हो गया था. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं था फ्लाइट में स्तोच भरा पड़ा था. हालांकि इस मामले में एयर इंडिया में अबतक कोई बयान जारी नहीं किया है. 

 

आपको बता दें कि, फ्लाइट अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट में किसी भी यात्री को 100ml से ज्यादा शराब नहीं दिया जाता है. फ्लाइट के दौरान एयरलाइन कंपनी कुल 5 तरीकों से शराब सर्व करते है. इसमें 50ml रेड लेबल, 50ml सिवास रीगल, बीफीटर जिन और बकार्डी व्हाइट रम भी होती है. 

 

यात्रियों के गटकी लाकों की शराब

सूत्रों के अनुसार, Air India  की इस फ्लाइट की पहली उड़ान थी. इसकी पहली उड़ान के पह्क्ले दिन इस फ्लाइट की बम्पर बुकिंग हुई, ऐसे में फ्लाइट में कुल 175 यात्री थे मतलब कि 98 प्रतिशत यात्री मौजूद थे. आपको बता दे कि इस फ्लाइट के 4 घंटों की उड़ान में यात्रिगों ने 15 लिय्टर शराब गटक ली. यह 15 लीटर शराब 1.8 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत की थी. हालांकि, अगर देखा जाये तो यह संभव नहीं हो सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर यति इस बात को लेकर दावा कर रहे है और वह काफी मजे में है. उन्होंने कहा कि फ्लाइट में खाने का समान बाख गया लेकिन शराब खत्म हो गई. 

 

फ्लाइट में कितनी महंगी है शराब

आप अगर ऐसा सोच रहे है कि विमान में शराब की कीमत सस्ती होतो होगी या आमतौर पर जितनी होती है उतनी होती होगी,  इस कारण से शराब की डिमांड बढ़ी होगी,तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है. AI Express में 330 ml बीरा लेगर के 50ml मिनिएचर बियर, बीफईटर जिन और बकार्डी व्हाइट रम, रेड लाबले के 50ml को 400 रुपए में बेचा जाता है.वहीं सिवास रीगल के 5 ml मिनिएचर को 600 रुपए में बेचा जाता है. 

 


 
अधिक खबरें
पति-पत्नी निकले Smuggler, एयरपोर्ट से 2 किलो सोने से साथ हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:50 PM

आपने चीजों की स्मगलिंग के बारे में खूब सुना होगा. कई लोग इस तस्करिके धंधे से जुड़े होते है. वह दूसरे देश से अपने देश सोना, चांदी, ड्रग्स और कई चीजें अवैध रूप से लाते है या यहां से इन्ही सब चीजों को अवैध रूप से दूसरे देश लेकर जाते है. इन्हें रोकने के लिए कस्टम होते है. यह ऐसे लोगों के ऊपर निगरानी रखते है, जो इन काले धंधों से जुड़े हुए है. ऐसे में एक पति-पत्नी को स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह अपने साथ करीब 2 किलो सोना की स्मगलिंग कर रहे थे. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

कोयंबटूर में पुलिसकर्मी की मनमानी, बिना हेलमेट बाइक चला रहे राहगीर को जड़ा थप्पड़, Video हुआ वायरल
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:36 PM

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में पुलिसकर्मी की एक चौंकाने वाली हरकत सामने आई हैं. यहां नल्लमपलायम क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Fishing करने का ये कैसा अनोखा तरीका, यहां कंडोम से लोग पकड़ते है मछलियां
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:15 PM

मछली पकड़ने का शौक केलोगों को होता है. इसके लिए आपको शांत होना जरूरी है. इसके साथ ही आपको सब्र करना भी आना चाहिए. मछली पकड़ने के कई तरीके होते है. कुछ लोग जाल बिछाकर मछली पकड़ते है. वहीं कुछ लोग चारा डालकर मछलियां पकड़ते है. अलग-अलग लोग मछली पकड़ने का अलग-अलग तरीके अपनाते है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि कई लोग ऐसे भी है जो कंडोम के इस्तेमाल से मछलियां पकड़ते है. जी हां आपने बिलकुल सही सुना. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

महिलाओं को Pregnant करो और कमाओ 5 लाख रुपए, यहां दिया जा रहा अनोखा जॉब, मामला जानकार उड़ जाएंगे आपके होश
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 5:43 PM

आज के जमाने में साइबर क्राइम करने वाले साइबर अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. हाल ही बे कुछ साइबर अपराधियों ने तो सुप्रीम कोर्ट तक नहीं छोड़ा था. वह सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर फिशिंग करने की कोशिश कर रहे थे. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर लोगों को 15 फर्जी वेबसाइट के बारे में बताया था और उनसे सावधान रहे को भी कहा था. साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई उपाय अपनाते है. लेकिन इस बार एक ऐसा साइबर फ्रॉड केस का मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

बिहार BJP के चुनाव सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने किया साफ, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा NDA
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 5:23 PM

बिहार में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है. लिहाजा बिहार की राजनीति पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गयी है. इस बीच बिहार भाजपा के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने यह कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव "NDA" नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा और चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.