न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीने के बहुत से लोग शौक़ीन होते है. फ्लाइट में भी शराब पीने का बहुत प्रचलन है. यह करने से कई सारे व्यक्ति अपने आप को बहुत लग्जरियस समझते है. कई बार तो फ्लाइट में यात्रियों को शराब पीने के कारण बहु परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस खबर में हम आपको फ्लाइट और शराब से जुड़े के ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
क्या है मामला?
शुक्रवार 20 दिसंबर को एअर इंडिया के बोइंग 737-8 एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. इस विमान में कुल 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे. यह विमान सूरत से बैंकॉक जा रही थी. इस फ्लाइट के चार घंटों के उड़ान में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है. इस फ्लाइट के यात्री यह दावा कर रहे है कि इस उड़ान के दौरान शराब की इतनी डिमांड थी की कंपनी वालों का स्टॉक ही खत्म हो गया था. लेकिन आपको बता दे कि शराब का स्टॉक खत्म नहीं हुआ था. सोशल मीडिया पर कई कई यात्रियों ने यह दावा किया था कि फ्लाइट में शराब की इतनी डिमांड थी कि स्टॉक खत्म हो गया था. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं था फ्लाइट में स्तोच भरा पड़ा था. हालांकि इस मामले में एयर इंडिया में अबतक कोई बयान जारी नहीं किया है.
आपको बता दें कि, फ्लाइट अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट में किसी भी यात्री को 100ml से ज्यादा शराब नहीं दिया जाता है. फ्लाइट के दौरान एयरलाइन कंपनी कुल 5 तरीकों से शराब सर्व करते है. इसमें 50ml रेड लेबल, 50ml सिवास रीगल, बीफीटर जिन और बकार्डी व्हाइट रम भी होती है.
यात्रियों के गटकी लाकों की शराब
सूत्रों के अनुसार, Air India की इस फ्लाइट की पहली उड़ान थी. इसकी पहली उड़ान के पह्क्ले दिन इस फ्लाइट की बम्पर बुकिंग हुई, ऐसे में फ्लाइट में कुल 175 यात्री थे मतलब कि 98 प्रतिशत यात्री मौजूद थे. आपको बता दे कि इस फ्लाइट के 4 घंटों की उड़ान में यात्रिगों ने 15 लिय्टर शराब गटक ली. यह 15 लीटर शराब 1.8 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत की थी. हालांकि, अगर देखा जाये तो यह संभव नहीं हो सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर यति इस बात को लेकर दावा कर रहे है और वह काफी मजे में है. उन्होंने कहा कि फ्लाइट में खाने का समान बाख गया लेकिन शराब खत्म हो गई.
फ्लाइट में कितनी महंगी है शराब
आप अगर ऐसा सोच रहे है कि विमान में शराब की कीमत सस्ती होतो होगी या आमतौर पर जितनी होती है उतनी होती होगी, इस कारण से शराब की डिमांड बढ़ी होगी,तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है. AI Express में 330 ml बीरा लेगर के 50ml मिनिएचर बियर, बीफईटर जिन और बकार्डी व्हाइट रम, रेड लाबले के 50ml को 400 रुपए में बेचा जाता है.वहीं सिवास रीगल के 5 ml मिनिएचर को 600 रुपए में बेचा जाता है.