न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में रोजाना कई लोग ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह आते जाते हुए नजर आते हैं. कोई घूमने जा रहा होता होता है तो कोई घूम कर वापस अपने घर को लौट रहा होता है. वहीं कई लोग रोजाना ट्रेन से सफर करके अपने दफ्तर को जाते हैं और घर घर की तरफ आते हैं. ऐसे अब रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकल के सामने आई है. अब जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11447 अप/गाड़ी संख्या 11448 डाउन जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का स्टॉपेज मैक्लुस्कीगंज स्टेशन भी रहेगा. इससे यहां के लोगों को काफी फायदा पहुंचने वाला है.
02 मिनट रुकेगी ट्रेन
पूरे मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस ट्रेन की टाइमिंग पर बात करते हुए बताया कि सुविधा के मद्देनजर रखते हुए गाड़ी संख्या 11147/11148 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर दिनांक 12 अक्टूबर 2024 से 02 मिनट के लिए रोका जाएगा.
ये है पूरा शेड्यूल
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 से गाड़ी संख्या 11147 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 11.41 बजे मैकलुस्कीगंज पहुंचेगी और 11.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 11148 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 22.17 बजे मैकलुस्कीगंज पहुंचेगी और 22.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.