न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा हा, जिसमें सफाईकर्मी ठंड में सो रहे यात्रियों पर पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना पूरी तरह से असंवेदनशीलता और लापरवाही का उदाहरण बनकर सामने आई है, जो न सिर्फ उन यात्रियों के लिए बल्कि पूरे रेलवे प्रशासन के लिए सवाल उठाती हैं.
ठंड में सो रहे यात्रियों पर डाला पानी
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पद रही है और लोग अपने घरों में भी दुबके हुए है लेकिन जब ठंड में रुकने की जगह नहीं मिलती तो रेलवे स्टेशन और रैन बसेरे ही एकमात्र सहारा बनते हैं. ऐसे में लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 पर सो रहे यात्री अपने अगले सफर का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान सफाईकर्मियों ने उन पर अचानक पानी डालना शुरू कर दिया.
इस घटना में ठंड से कांपते यात्री पानी के छींटे पड़ने से उठ गए और उनके कंबल भी भीग गए. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे यात्री ठंड में चौंकते हुए उठते है और उनके कपड़े तथा कंबल भीगने के कारण उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ता हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही रेलवे ने इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया दी हैं. पूरा मामला चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का बताया जा रहा हैं. नॉर्दर्न रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सफाई एजेंसी से जवाब मांगा है और आज के बाद से ऐसा न करने के सख्त निर्देश दिए हैं.