गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: भरकट्टा ओपी परिसर में आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मोहर्रम त्योहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चर्चा की गई. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगर इस त्योहार में शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो उस ब्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी जगहों में जुलूस निकलेगा उस जगह सभी बुद्धिजीवी लोग आगे रहे.उस जगह पर प्रशासन को तैनात किया जाएगा ताकि असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जायेगी.
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही पहले प्रशासन को सूचित करें और मिल जुल कर प्रशासन का सहयोग करे. इस अवसर पर मुख्य रूप से भरकट्टा ओपी प्रभारी अकाश भारद्वाज, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मोनज सिंह उपप्रमुख शेखर सुमन, मुखिया के के वर्मा, निरंजन कुमार वर्मा,सतेन्द्र राउत, मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, दिनेश यादव, राजेन्द्र कुमार यादव, ईश्वर मंडल, कई मुखिया पंचायत समिति सदस्य समेत कई राजनीति दल के लोग भी उपस्थित थे.