झारखंड » बोकारोPosted at: जनवरी 02, 2025 DVC के द्वारा छाई गिरा दिए जाने से लोगों को हो रही है परेशानी, नेताओं ने दिया आंदोलन की चेतावनी
राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो थर्मल पिलपिलो मुख्य सड़क किनारे डीवीसी के द्वारा छाई गिरा दिए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ साथ आसपास के जंगलों को भी नुकसान हो रहा है. इस सम्बन्ध में भाजपा के नावाडीह ऊपरघाट मण्डल अध्यक्ष किशोर कुमार महतो एवं विस्थापित नेता नरेश प्रजापति ने डीवीसी मुख्यालय कोलकाता सहित स्थानीय महाप्रबंधक को पत्र लिख कर सड़क किनारे गिराए गए. प्रदूषित छाई को अविलंब हटाने सहित सड़क किनारे छाई गिराने वाले ट्रांसपोर्ट कम्पनी के खिलाफ कार्यवाई की मांग किया है. वही डीवीसी की बोकारो थर्मल एस पौंड इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि छाई लदा हुआ हाइवा डमफर खराब हो जाने के कारण छाई को सड़क किनारे गिरा दिया गया था जिसे जल्द ही हटा दिया जाएगा. पत्र में लिखा गया है कि डीवीसी की एस पौंड में कोलकाता की कम्पनी जेपीडब्लू, जमशेदपुर की कम्पनी लोरोस एवं चेन्नई की रिफेक्स कम्पनी छाई ट्रांसपोर्टिंग का काम में लगी हुई है. छाई ट्रांसपोर्टिंग के दौरान हाइवा डमफरो में ट्रिपल भी ठीक से नहीं बांधा जाता है और न ही पानी का ही छिड़काव ठीक से किया जा रहा है. जिस कारण पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ साथ आसपास के जंगलों को भी नुकसान हो रहा है. समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी दिया है.