न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2024 के बीतने के बाद सभी लोग नए साल यानी 2025 में एक नयी उमंग और उत्साह से कर रहे है. नए साल की शुरुआत के अभी कुछ ही दिन हुए है. इन दोनों में भी कई लोगों की काफी अजीबोगरीब हरकतें देखने को मिली है. खासकर कई लोगों के अजीब हरकत सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. नए साल की सेलिब्रेशन में कई लोगों ने ऑनलाइन खाने-पीने की चीजें मंगवाई थी. नए के सेलिब्रेशन के लिए साल पर लोगों ने चिकन, मटन, बिरयानी शराब जैसे और भी कई चीजें मंगाई थी. लेकिन एक शक्श ने ऐसी स्विगी से चीज़ मंगाई, जिसे जानकार आपको हंसी रुके नहीं रुकेगी. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या मंगाया स्विगी से?
इस शख्स ने नए साल यानी 2025 की शुरुआत करने और अपने बीते हुए साल यानी 2024 के गम को मिटाने के लिए स्विगी से अपने लिए गर्लफ्रेंड ऑर्डर कर ली. जी हां आपने सही सुना. इस व्यक्ति ने नए साल के आगाज पर स्विगी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कंपनी उसके लिए एक गर्लफ्रेंड ले आए. ऐसी डिमांड के बारे में स्विगी ने भी कभी नहीं सोचा होगा.
स्विगी ने दिया करार जवाब