न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने महेश पांडेय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया है. वहीं, धमकी देने के लिए आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल और सिम को जब्त कर लिया गया है.
UAE में रहने वाली साली के सीम से रचा पूरा प्लान
बताया जा रहा है कि कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है. वह बड़े नेताओ के साथ पहले काम कर चुका है. जब उसे लॉरेंस बिश्नोई और पप्पू यादव प्रकरण की जानकारी मीडिया से मिली तो उसने अपने UAE में रहने वाली साली के सीम से पूरा प्लान रचा. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे. बता दें कि पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर बयान दिया था. इसके बाद ही पप्पू यादव को एक धमकी भरा कॉल आया था. जिसके बाद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. बता दें कि फिलहाल उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त.