देश-विदेशPosted at: सितम्बर 28, 2024 सतगावां में शहीद की प्रतिमा को स्थापित कर स्थल को दिया जा रहा आकर्षक रूप
सतगावां में शहीद की प्रतिमा को स्थापित कर स्थल को दिया जा रहा आकर्षक रूप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सतगावां प्रखंड के कटैया पंचायत के भखरा स्थित शहीद संतोष पासवान के स्मारक पर शहीद की प्रतिमा स्थापित कर स्थल को आकर्षण रूप देने का कार्य तेजी जारी है. स्मारक पर स्थापित शहीद संतोष पासवान की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण का बीड़ा आईटीबीपी के कमांडेंट अनंत नारायण दत्ता के हाथों में है. इसके निर्देश पर सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार इस कार्य की अगुवाई कर रहे हैं. बता दें, साल 2013 में ही आईटीबीपी की ओर ये कहा गया था कि इस प्रतिमा की राशि से लेकर प्रतिमा स्थापित तक और साथ ही साथ इसके सौंदर्यीकरण का सारा भार आईटीबीपी उठाएगी. अब इसका कायाकल्प किया जा रहा है. प्रतिमा को स्थापित कर स्थल को सुंदर बनाने के लिए प्रतिमा स्मारक के चारों ओर ढलाई की गई है. ताकि प्रतिमा के आसपास गंदगी न हो पाए. वही काले रंग के टाइल्स से प्रतिमा के स्टेज को सजाया जा रहा है. वहीं जानकारी के मुताबिक भखरा गांव जाने वाली मुख्य द्वार पर शहीद संतोष पासवान के नामकरण दिया जाएगा. वहीं प्रतिमा के स्टेज को स्टील के पाइप से सजाय गया है. प्रतिमा को आकर्षक रूप देने से ही लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है. शहीद संतोष पासवान के पिता ने बताया कि बेटा की प्रतिमा व प्रतिमा स्थल को आकर्षक रूप से सजाने की ये योजना आईटीबीपी की थी. वहीं अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा का निर्माण कार्य भी आईटीबीपी ऑफिसर की देखरेख में किया जा रहा है. इसके निर्माण में लगभग 15 दिनों का समय लगेगा. इसे बनाने में लगभग सौंदर्यीकरण लगभग लाखों रुपए तक खर्च आने का अनुमान है. रविवार तक प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित कराई जाएगी जिसमें पुलिस पदाधिकारी के अलावे जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मालूम हो कि शहीद संतोष पासवान उत्तराखंड के केदारनाथ में आये प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के क्रम में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से वर्ष 2013 को वीरगति को प्राप्त हुए थे.