न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक विमान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई. और कई अन्य घायल हो गए हैं. लैंडिंग के समय विमान रनवे पर फिसल गया और हवाई अड्डे की बाड़ से टकरा गया. प्लेन क्रैश का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई. इस विमान में 175 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य मिलाकर कुल 181 लोग सवार थे. यह विमान बैंकॉक से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ.
जहां यह घटना हुई, वह मुआन एयरपोर्ट सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दूर है. दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने जानकारी दी कि बचाव दल ने विमान के मलबे से दो व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला है. इस दुर्घटना में 46 महिलाओं सहित कुल 85 लोगों की मृत्यु हुई है. आग पर काबू पाने के लिए 32 फायर ब्रिगेड गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया हैं.
बता दें कि हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9:03 बजे हुआ. विमान में यात्रा कर रहे लोगों में दो थाई नागरिक भी शामिल थे. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की हैं.