न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है. यह मुझे कई पुरानी यादों से घेर रहा है. आपको बता दें कि पीएम मोदी पिछले 10 सालों से लगातार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी जनता से सीधे जुड़ते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार, हमें एक बार फिर 'मन की बात' में शामिल होने का अवसर मिला है. आज का एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है, बहुत सी पुरानी यादें मेरे मन को मोह रही हैं - इसकी वजह ये है कि 'मन की बात' की हमारी यात्रा के 10 साल पूरे हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, '10 साल पहले 'मन की बात' 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन शुरू हुई थी और ये ऐसा पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब 'मन की बात' के 10 साल पूरे होंगे, तो नवरात्रि का पहला दिन होगा.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम (PM Modi Mann Ki Baat) को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी, जब पीएम मोदी ने देशवासियों के सामने अपने विचार रखे थे. इसके बाद पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं. 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा मन की बात 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित होती है. इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं.