न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पीएम मोदी आज गांदरबल से लेह तक सुगम यात्रा की सौगात देंगे. वे आज सोनमर्ग के निकट शुटकड़ी में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे. सोनमर्ग टनल का उद्घाटन के दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि लगभग 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग टनल परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. इस परियोजना में 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य टनल, एक निकासी सुरंग और प्रवेश मार्ग शामिल हैं. यह समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और श्रीनगर तथा सोनमर्ग के बीच लेह के मार्ग में हर मौसम में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी. यह भूस्खलन और हिमस्खलन के खतरों से सुरक्षा प्रदान करते हुए लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी.
8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित Z-मोड़ टनल एक दो-लेन वाली सड़क सुरंग है, जिसमें आपातकालीन स्थितियों के लिए 7.5 मीटर चौड़ा एक समानांतर निकास मार्ग भी है. यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और लद्दाख में गर्मियों में यात्रा को सुगम बनाएगी. यह बढ़ी हुई कनेक्टिविटी रक्षा लॉजिस्टिक्स को सशक्त बनाएगी, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में आर्थिक प्रगति और सामाजिक-सांस्कृतिक समन्वय को प्रोत्साहित करेगी.