न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं.
तमाम नेता दे रहे हैं बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है. मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों तथा सदैव स्वस्थ और सानंद रहें.
साथ ही सुबह से ही प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देशभर के तमाम नेता जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई दी. और ट्विटर पर लिखा है कि अपने अथक परिश्रम, साधना व दूरदर्शिता से देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और भारत का गौरव बढ़ाकर विश्व में नई प्रतिष्ठा दिलाने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.
राज्यपाल ने भी दी पीएम के जन्मदिन पर बधाई
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने पीएम को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा है कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. राष्ट्र के विकास हेतु आपके द्वारा किये गए कार्य अविस्मरणीय हैं व आपका प्रेरणादायी व्यक्तित्व सदैव सबका मार्गदर्शन करता रहेगा. ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन हेतु प्रार्थना करता हूं.
सांसद निशिकांत दुबे ने दी पीएम मोदी को बधाई
सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई देते हुए और उन्होनें अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, 140 करोड़ भारतीयों के नेतृत्वकर्ता ग़रीबों युवाओं, किसानों और महिलाओं, मज़दूरों के सशक्तिकरण को समर्पित, तीसरी बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर अनंत शुभकामनाओं के अलावा कोई शब्द नहीं है.
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, 140 करोड़ भारतीयों के नेतृत्वकर्ता ग़रीबों युवाओं, किसानों और महिलाओं,मज़दूरों के सशक्तिकरण को समर्पित,तीसरी बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बने यशस्वी
@NarendraModi जी के जन्मदिन पर अनंत शुभकामनाओं के अलावा कोई शब्द नहीं है ।
आपने सदैव जन-जन के…
pic.twitter.com/jLJRKuXWYt
कैसा होगा इस बार का जन्मदिन
प्रधानमंत्री हर साल अपना जन्मदिन बड़े ही अनोखे तरीके से मनाते है. हर साल की तरह इस बार भी भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को ‘सेवा पखवाड़ा’ या ‘सेवा पर्व’ शुरू करने जा रही है. जिसके अंतर्गत देशभर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
इस साल पीएम के जन्मदिन के मौके पर राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह पर 4,000 किलो शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. वहीं, गुजरात के सूरत में कई व्यापारियों ने 17 सितंबर को अपने उत्पादों पर 10 से 100% तक की छूट देने का ऐलान किया है, यह छूट होटल, बाजार, परिवहन सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में लागू होगी.