न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3-4 सितंबर को ब्रुनेई का दौरा करेंगे और उसके बाद 4-5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे. साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई का दौरा करेंगे. यह भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है.
वहीं ब्रुनेई की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद, पीएम मोदी अपने सिंगापुर के समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर सिंगापुर की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर 4 और 5 सितंबर, 2024 को सिंगापुर का दौरा करेंगे. बता दें कि 26 अगस्त को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय संवाद (आईएसएमआर) में भाग लिया.