न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कहते है माता-पिता के बाद डॉक्टर हमारा दूसरा रक्षक होता हैं. लेकिन अगर यही रक्षक हमारा भक्षक बन जाए तो बात कुछ और हो जाती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वायरल वीडियो सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 5 साल के बच्चे को सिगरेट पिला दी. उत्तर प्रदेश के जालौन से एक ऐसी शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी हैं. सरकारी अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने इलाज के लिए आए 5 साल के मासूम को सिगरेट पिलाई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉक्टर खुद सिगरेट पीता है और फिर मासूम बच्चे को सिगरेट का कश लगाना सिखाता हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे डॉक्टर पहले खुद लाइटर से सिगरेट जलाता है और बच्चे को कश लगाने की ट्रेनिंग देता है और ये सब हो रहा एक सरकारी अस्पताल के कैंपस में.
जुकाम का इलाज या धुएं का खेल?
जानकारी के अनुसार, बच्चा अस्पताल के एक स्टाफ का बेटा है और जुकाम से पीड़ित था. लेकिन डॉक्टर ने उसे दवा नहीं बल्कि धुआं पिलाने का फैसला किया. घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद्र की है और आरोपी डॉक्टर का नाम सुरेश चंद्र बताया जा रहा हैं. वीडियो वायरल होते ही सीएमओ ने डॉक्टर को मुख्यालय से अटैच कर दिया है और ममाले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
देखें Viral Video: