झारखंडPosted at: अक्तूबर 27, 2024 पुलिस ने 11 मवेशी लोड वाहनों को पकड़ा, जांच के बाद दुधारू गाय होने पर जिम्मेनामा लिखवा कर छोड़ा..
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह डेस्क: डुमरी के जामताड़ा चेकनाका के समीप पुलिस ने वाहन जांच चेकिंग अभियान के दौरान 11 मवेशी लोड बोलोरो पिकअप वैन को पकड़ा. जहां पुलिस ने सभी वाहनों को डुमरी थाने ले आई. घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. वही मवेशियों की जांच करने के लिए वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया जहां जांच में पाया गया की 11 वाहनों में लोड लगभग 50 मवेशी दुधारू गाय है. इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद सभी वाहनों को जिम्मेनामा लिखवा कर छोड़ दिया है. बताया जाता है कि सभी दुधारू गाय को लेकर पशु व्यापारी इसरी बाजार की ओर आ रहे थे तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान सभी वाहनों को पकड़ लिया. हालांकि पुलिस ने वाहनों में अधिक मवेशी लोड होने के कारण पशु सुरक्षा एक्ट के तहत चालान काटा. गाड़ी में दुधारू मवेशी सहित कई छोटे मवेशी के बच्चे भी शामिल थे.
यह भी पढ़े: गांडेय के चिहुंटियां में संदेहास्पद स्थिति में फंदे पर झूलता मिला युवती का शव जांच में जुटी पुलिस