विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी ओoपीo क्षेत्र में देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध देशी शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं. सोन नदी के डीला इलाके में अवैध शराब बनाने के लिए तैयार किया गया. लगभग 1000 किलो जावा महुआ और शराब निर्माण के उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. देवरी ओoपीo के सनहा संख्या-12/24 दिनांक 30/12/2024 के तहत यह कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार, अवैध शराब निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा महुआ लगभग 70,000 रुपये मूल्य का था. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्थानीय स्तर पर अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया. यह कदम क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब के कारोबार को रोकने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया हैं.
पुलिस ने बताया कि सोन नदी के किनारे अवैध शराब निर्माण की सूचना पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर यह जब्ती की. साथ ही वहां मौजूद उपकरणों को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया ताकि भविष्य में इस स्थान का पुनः उपयोग न किया जा सके. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके.