झारखंड » लातेहारPosted at: फरवरी 15, 2025 लातेहार में पुलिस ने लगभग 67 एकड़ अवैध अफीम की फसल को किया नष्ट

अमन कुमार लातेहार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है .पुलिस लगातार नशे के कारोबारियो पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर रही है .लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के गुरुवे ग्राम में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगभग 65- 67 एकड़ में लगे पोस्ता अफीम के फसल को ट्रैक्टर एवं ग्रासकटर एवं लाठी डंडों से पीटकर विनष्ट किया गया.उल्लेखनीय है कि ग्राम डाकादिरी व ग्राम इंडुआ में लगे पोस्ता की खेती के विनष्टीकरण के पश्चात बारियातू थाना कांड संख्या दर्ज किए गए हैं.जिसमें दोनों कांडों को मिलाकर दोनों वार्ड के वार्ड सदस्य सहित 70 लोगों से भी अधिक पोस्ता खेती करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.इस वर्ष अबतक बालूभांग , गोनीया , शिबला पंचायत के विभिन्न गांवों में 180- 185 एकड़ से भी अधिक पोस्ता(अफीम) के फसल को विनष्ट किया गया है. तथा 105 से भी अधिक नामजद एवं अन्य अज्ञात दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.