न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको चौंका देगी. दरअसल, यहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस घटना को अंजाम बाद खुद ही अफजल पठान पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि हत्या के असली कारणों का पता लगाया जा सके. जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम करीब 6:30 बजे नांदेड़ के आइडियल कॉलोनी धानेगांव में हुई। यहां रहने वाले अफजल पठान शहर के विमानताल पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) के पद पर तैनात थे.
अफजल ने अपनी सरकारी बंदूक से पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अफजल पठान पुलिस स्टेशन गया और खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या के पीछे क्या कारण था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अधिकारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद आसपास सनसनी फैल गई. नांदेड़ ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बारे में नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और हत्या के पीछे की सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को जानने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.