न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. वहां शराब रखना, शराब बेचना, शराब खरीदना और शराब पीना सब कानून के खिलाफ है. लेकिन अगर इस कानून को लागू कराने की जिम्मेदारी जिन पुलिस वालों पर है, वही शराब पीकर थाने में बैठें तो कानून का पालन कैसे होगा? जी हां, बिहार के कैमूर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. शराब के नशे में थाने पहुंचे एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों पुलिसकर्मी कैमूर जिले के सोनहन थाने में तैनात हैं. यह जानकारी खुद एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी. अब तीनों पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: धर्म छिपाकर प्यार के जाल में फंसाया, फिर रेप...शादी, तलाक, आरोपी गिरफ्तार!
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर जिले के पुलिस अधीक्षक ने पीटीआई को बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि एसपी कार्यालय को शिकायत मिली थी कि शनिवार को कुछ लोग उस थाने के अंदर जा रहे थे, जहां तीनों पुलिसकर्मी तैनात थे. इसके बाद भभुआ थाने के एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सोनहन थाने पहुंची और वहां सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन और दो कांस्टेबल चंद्रजीत और अमरेंद्र कुमार को नशे की हालत में पाया गया. इस पूरे मामले के बाद तुरंत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू करने का आदेश भी दिया.