झारखंडPosted at: नवम्बर 01, 2024 सीएम हेमंत सोरेन के उम्र को लेकर सियासी विवाद, भाजपा ने कहा- हेमंत सोरेन ने किया फ्रौड
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजनीति में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बरहेट से झामुमो प्रत्यशी हेमंत के उम्र को लेकर बड़ा बवाल हो रहा है. साल 2019 के शपथ पत्र में हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र 42 साल होने का दावा किया था. वही बात करें 2024 के शपथ पत्र की तो सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र 49 साल बताई है. अब झारखंड की सियासी समुद्र में यह सवाल उफान मार रहा है कि आखिर कैसे 5 सालों में सीएम हेमंत सोरेन की उम्र 7 साल बढ़ गई. इसे लेकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा का यह कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन ने साल 2019 के शपथनामा में अपनी उम्र 42 साल बताई थी. वहीं साल साल 2024 में उन्होंने जो शपथनामा दाखिल किया जिसमें उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है. आखिर 5 साल में 7 साल उम्र कैसे बढ़ी?
साल 2024 का शपथनामा
साल 2019 का शपथनामा